Digvijay Singh On Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘यूपीए नहीं है’ टिप्पणी के बाद, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने गुरुवार यानी 2 दिसंबर को दावा किया कि कांग्रेस के बिना भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ कोई भी राजनीतिक गठबंधन संभव नहीं है.मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए, कांग्रेस नेता ने कहा, ‘जो लोग हमारे साथ आना चाहते हैं उन्हें हमारे साथ आना चाहिए और जो हमसे जुड़ना नहीं चाहते हैं वे ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं. हमारी लड़ाई सत्ताधारी पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ है।